Civil Services Examination
सिविल सर्विसेज एक्साम्स UPSC द्वारा हर साल conduct किया जाता हे, UPSC सिविल सर्विसेज एक्साम्स इसलिए conduct करती हे ताकि वह देश भर में से IAS ,IPS ,IFS ,IRS जैसे होनहार अफसरों का चयन कर सके। इस परीक्षा के तीन स्तर होते हे पहला स्तर होता हे पूर्व परिक्षा उसके बाद मुख्य परीक्षा और इंटरव्यू अगर कोई ये तीनो स्तर में पास हो जाता हे तो उसके मुख्य परीक्षा और इंटरव्यू के मार्क्स के आधार पर एक मेरिट लिस्ट बनाई जाती हे उस मेरिट लिस्ट के हिसाब से IAS , IPS , IFS इत्यादि पदों का बटवारा होता हे। ज्यादातर उम्मेद्वार जो मेरिट में टॉप पर होते हे वो अपना पहला प्रेफरन्स आईएएस को देते हे।
सिविल सर्विसेज एक्साम्स भारत की TOUGHEST एक्साम्स में से एक मानी जाती हे। इस परीक्षा में SUCCESS होने का रेट मात्र 0.1 % से लेकर 0.3 % ही होता हे।
पूर्व परक्षा दो पेपर्स में डिवाइड होती हे पहला जनरल स्टडीज और दूसरा सिविल सर्विसेज aptitude test अगर आप पूर्व परीक्षा पास करते हे तो आप मुख्य परीक्षा दे सकते हे। मुख्य परीक्षा में दो क्वालीफाइंग पेपर्स होते हे और सात पेपर्स के मार्क्स मेरिट के लिए काउंट किये जाते हे। इसके बाद आता हे इंटरव्यू जिसमे आपसे सवाल किये जाते हे और जिसका उत्तर आपको देना होता हे। अगर आपकी किस्मत अच्छी रहती हे तो आप फाइनल मेरिट लिस्ट में आ सकते हे और आपके मार्क्स के अनुसार आपकी रैंक decide होती हे। और आपके रैंक के अनुसार आपकी नियुक्ति IAS ,IPS ,IFS ,IRS पदों पर होती हे। जो उम्मीदवार जनरल केटेगरी से आता हे वो ये परीक्षा 6 बार दे सकता हे और उसकी अधिकतम उम्र 32 वर्ष ज्यादा नहीं होनी चाहिए।
जो उम्मीदवार OBC केटेगरी से आता हे वो ये परीक्षा 9 बार दे सकता हे और उसकी अधिकतम उम्र 35 वर्ष ज्यादा नहीं होनी चाहिए। वहीँ SC/ST उम्मीदवार की उम्र 37 वर्ष से ज्यादा नहीं होनी चाहिए वो कितनी ही बार ये परीक्षा दे सकता हे। वही उम्मीदवार ये परीक्षा अपनी 21 उम्र होने के बाद दे सकता हे। इस परीक्षा में लगभग 1000 उम्मीदवारों का चयन होता हे जिसमे से टॉप 100 उम्मीदवारों को ही आईएएस , आईपीएस जैसे पद मिलते हे।