Saturday, July 21, 2018

How to become IAS at 21 some tips

  How to become IAS at 21 some tips


1) आप ये न सोचे की आप तो अभी बच्चे हे २-३ अटेम्प्ट दे के देख लेते हे - इस उम्र में  बोहोत से युवा  ये सोचते हे के वो तो अभी बच्चे हे। पहले एग्जाम देकर देखते हे के प्रिलिम्स का अनुभव कैसा होता हे ये देखते हे  नोट -
टाइमपास के लिए एग्जाम न दे। फर्स्ट एटेम्पट = लास्ट एटेम्पट बस इसी मानसिकता के साथ एग्जाम दे। 

२) अपना  कॉम्पिटिशन अपने आप से करे अपने दोस्तों के साथ नहीं - बोहोत से २०-२१ साल के aspirants होते हे। जो अपने दोस्तों के साथ कॉम्पिटिशन करते रहते हे।  तो आपका कॉम्पिटिशन सिर्फ आपके साथ होना चाहिए न की दुसरो के साथ जैसे अगर आप आज 5 घंटे पढ़ते हे तो कल आपको 6 घंटे की पढाई की तैयारी होनी चहिये। 

३) कंसिस्टेंट स्टडी करे  एक दिन में कितना पढ़ना हे और क्या पढ़ना हे ये सोच कर रखे - इस परीक्षा में कंसिस्टेंट स्टडी बोहोत मायने रखती हे।  आपको कंसिस्टेंट स्टडी करनी होगी जैसे आज आप 5 घंटे स्टडी करते हे तो हफ्ते के छह दिन तक आपको 5 घंटे या उससे ज्यादा की स्टडी करनी होगी। हफ्ते के  एक दिन आप आराम ले सकते ताकि आपका मंद फ्रेश हो  अगर आप एक दिन में 20 घंटे स्टडी करते हे और बाकि 6 दिन आराम करते हे तो ये तरीका सरासर गलत हे। 


४) सिलेबस को ध्यान से पढ़े - बोहोत से लोग यहाँ गलती करते हे सिलेबस पढ़ते नहीं हे। बस किताबे बिना सोचे समझे पढ़ते रहते हे। याद रहे सिलेबस आपको रटा होना चाहिए। 

५ ) किताबो का चयन - आपको सही किताबो का चयन करना होगा।  मार्केट में बोहोत सारी किताबे पढ़ी हुई हे। जिनमे काम की बाते कम और कचरा ज्यादा होता हे। किताबो का चयन बोहोत बारीकी से और सोच समाज कर करे। 

६ ) पिछले साल पूछे गए प्रश्नो का अच्छे से एनालिसिस करे - पिछले साल पूछे गए प्रश्नो का अच्छे से एनालिसिस करे इससे आपको परीक्षा के स्वरुप को जानने में मदद होगी। 

७ ) कोण से प्रश्न पूछे जा सकते हे उसे अंडरलाइन करे न की पूरी बुक को - कुछ  लोगों को बोहोत ही गन्दी आदत होती हे के वो पुरे  बुक को अंडरलाइन करते हे जो के एक गलत तरीका हे।  सिर्फ important पोइट्स को अंडरलाइन करे। बुक अंडरलाइन करने का एक ही उद्देश्य होता हे परीक्षा से पहले क्विक revision हो सके  अगर पूरी बुक अंडरलाइन होगी तो आपका बुक को अंडरलाइन करने का कोई फायदा ही नहीं रहेगा। 

८ ) एक प्रीलिम्स क्लियर होने के बाद ज्यादा हवा में न उड़े मैन एग्जाम पे फोकस करे - मैन्स एग्जाम पे फोकस करना बोहोत जरुरी हे। क्योंकि प्रीलिम्स के मार्क्स फाइनल लिस्ट के लिए काउंट नहीं किये जाते। 

९ ) मैन एग्जाम  का सिलेबस - मैन एग्जाम  का सिलेबस देखे और उसके अनुसार और अपने इंटरेस्ट के अनुसार ऑप्शनल पेपर सेलेक्ट करे -

१० ) इंटरव्यू में आनेस्टी के साथ उत्तर दे - इंटरव्यू में आनेस्टी के साथ उत्तर दे।  अगर उत्तर नहीं पता तो सॉरी बोल दे गलत उत्तर न दे। 

११ ) फेसबुक , वाट्सएप्प का इस्तेमाल कम करे  - इन सब चीजों में बोहोत सारा टाइम बरबाद  हो  जाता हे। इसलिए इन सब चीजों का कम इस्तेमाल करे। 

१२ ) मेहनत करे फल की  चिंता न करें - अपना 100 फीसदी दे फल की चिंता न करे। 


ज्यादा जानकारी के लिए आप अमृतेश औरंगाबादकर (IAS ) AIR-10 CSE-2011  द्वारा लिखित किताब  IAS@21 ये  बुक पढ़  सकते हे। - IAS@21


1 comment: