Wednesday, August 1, 2018

Civil Services Examination

                                        Civil Services Examination

सिविल सर्विसेज एक्साम्स UPSC द्वारा हर साल conduct किया जाता हे,  UPSC  सिविल सर्विसेज एक्साम्स इसलिए conduct करती हे ताकि वह देश भर में से IAS ,IPS ,IFS ,IRS जैसे होनहार  अफसरों का चयन कर सके। इस परीक्षा के तीन स्तर होते हे पहला स्तर होता हे पूर्व परिक्षा उसके बाद मुख्य परीक्षा और इंटरव्यू अगर कोई ये तीनो स्तर में पास हो जाता हे तो उसके मुख्य परीक्षा और इंटरव्यू के मार्क्स के आधार पर एक मेरिट लिस्ट बनाई जाती हे उस मेरिट लिस्ट के हिसाब से IAS , IPS , IFS इत्यादि पदों का बटवारा होता हे।  ज्यादातर उम्मेद्वार जो मेरिट में टॉप पर होते हे वो अपना पहला प्रेफरन्स आईएएस को देते हे।  सिविल सर्विसेज एक्साम्स भारत की TOUGHEST एक्साम्स में से एक मानी जाती हे। इस परीक्षा में SUCCESS होने का रेट मात्र  0.1 % से लेकर 0.3  % ही होता हे।





 पूर्व परक्षा दो पेपर्स में डिवाइड होती हे पहला जनरल स्टडीज और दूसरा सिविल सर्विसेज aptitude test अगर आप पूर्व परीक्षा पास करते हे तो आप मुख्य परीक्षा दे सकते हे।  मुख्य परीक्षा में दो क्वालीफाइंग पेपर्स होते हे और सात पेपर्स के मार्क्स मेरिट के लिए काउंट किये जाते हे। इसके बाद आता हे इंटरव्यू जिसमे आपसे सवाल किये जाते हे और जिसका  उत्तर आपको देना होता हे। अगर आपकी किस्मत अच्छी रहती हे तो आप फाइनल मेरिट लिस्ट में आ सकते हे और आपके मार्क्स के अनुसार आपकी रैंक decide होती हे। और आपके रैंक के अनुसार आपकी नियुक्ति  IAS ,IPS ,IFS ,IRS पदों पर होती हे। जो उम्मीदवार जनरल केटेगरी से आता हे वो ये परीक्षा 6 बार दे सकता हे और उसकी अधिकतम   उम्र 32 वर्ष  ज्यादा नहीं होनी चाहिए। 
जो उम्मीदवार OBC केटेगरी से आता हे वो ये परीक्षा 9  बार दे सकता हे और उसकी अधिकतम  उम्र 35  वर्ष  ज्यादा नहीं होनी चाहिए। वहीँ SC/ST उम्मीदवार की उम्र 37 वर्ष से ज्यादा  नहीं होनी चाहिए वो  कितनी ही बार ये परीक्षा दे सकता हे। वही उम्मीदवार ये परीक्षा अपनी 21 उम्र होने के बाद दे सकता हे।  इस परीक्षा में लगभग 1000 उम्मीदवारों का चयन होता हे जिसमे से टॉप 100 उम्मीदवारों को  ही आईएएस , आईपीएस जैसे पद मिलते हे। 


Tuesday, July 24, 2018

IAS Exam And Role of Coaching Classes

 IAS Exam And Role of Coaching Classes

दोस्तों बोहोत से जो नए aspirants होते हे। उनके मन में ये दुविधा हमेशा आती रहती हे के कोचिंग लगानी चाहिए अथवा  नहीं। यह एक बोहोत ही गंभीर प्रश्न होता जा रहा हे। आप तो जानते हे की इन कोचिंग classes की फीस कई हजार रूपए से लेकर लाखो रूपए तक हो सकती हे ऐसे में अगर आपसे  ज़रा सी लापरवाही हुई तो आपको आर्थिक तौर पर  बोहोत बड़ा नुकसान उठाना पड़ सकता हे। दोस्तों क्या आप  जानते हे की आपको  कोचिंग लगानी चाहिए या नहीं इससे बड़ा प्रश्न कौन सा हे। तो दोस्तों इससे बड़ा प्रश्न ये हे के "आप आईएएस या आईपीएस क्योँ बनना चाहते हे "  बोहोत से लोग होते हे वो २-३ मूवीज देख लेते हे और आईएएस या आईपीएस बनने का सोचते हे। या उनके कोई रिश्तेदार या दोस्त आईएएस या आईपीएस बन गए होते हे तो वो भी सोच लेते हे के उन्हें भी आईएएस आईपीएस बनना हे।  तो दोस्तों अगर आप भी यही सोच कर कोचिंग लगाने की सोच रहे हे तो आप जल्द ही परीक्षा के सिलेबस से बोर होना शुरू हो जायेंगे।  और कुछ ही दिनों में कोचिंग छोड़ दोगे इसमें कोचिंग वोलो का फायदा होगा लेकिन आपका बोहोत बड़ा नुक्सान हो  जायेगा। 






कोचिंग लगानी चाहिए या नहीं - 

दोस्तों कोचिंग लगानी चाहिए या नहीं ये आप पे निर्भर करता हे।  आप परीक्षा के बारे में कितना जानते हो ये सब चीज़े कोचिंग लगाने से पहले सोची जाती हे आम तौर पर कोचिंग सेंटर्स का काम होता हे आपको रास्ता दिखाना। बाकि की  study आपको खुद करनी  पड़ती  हे। ऐसा  नहीं होने वाला की आप आज कोचिंग ज्वाइन करते हो और दो या तीन साल में परीक्षा पास कर जाओगे। आपको उतनी ही मेहनत करनी पड़ेगी जितनी की बाकि लोग कर रहे हे। 

 दोस्तों हम सब जानते हे सिक्के के दो पहलु होते हे।  उसी तरह कोचिंग ज्वाइन करने के भी कुछ फायदे और नुक्सान हे। 

कोचिंग ज्वाइन करने के फायदे -
१) आपको शिक्षक मिलेंगे जो आपकी confusion दूर करने में आपकी मदत करेंगे। 

२) जैसा की हम जानते हे CSE मैन्स में आपकी writing skills को परखा जाता हे।  आप जितना अच्छा लिखेंगे उतने अच्छे मार्क्स आपको मिलेंगे बोहोत से लोग writing में मिस्टेक करते हे।  कोचिंग सेंटर्स में  शिक्षक होते हे जो आपकी मिस्टेक्स को दूर करने में  मदत करते हे। 

३) आपको बोहोत सारे दोस्त मिल जाते हे।  जिससे आप ग्रुप में स्टडी कर सकते हे। 

४) बोहोत से लोगो को सेल्फ स्टडी से ज्यादा  क्लास रूम स्टडी पसंद होता हे। जो उन्हें एक अलग ही मोटिवेशन देता हे। 

कोचिंग ज्वाइन करने के नुकसान -

१) कोचिंग फी बोहोत ज्यादा होती हे और कोई भी कोचिंग सेंटर ये पूरा आश्वासन नहीं देते की आप इतने पैसे भर रहे हो तो आपका आईएएस बनना लगभग तय हे।


२) आपको अपना  घर बार सब छोड़ कर एक छोटे से कमरे में रहना पड़ता हे। 

३) कोचिंग सेंटर्स आपको नोट्स उपलब्ध करा के देते  हे।  लेकिन आप कितना पढ़ते हे ये आप पे निर्भर  होता हे। 

४) बोहोत से कोचिंग सेंटर्स कुछ अलग ही पढ़ाते रहते हे।  जिसके परीक्षा में पूछे जाने की संभावना बोहोत कम या न के बराबर होती हे। 

५)  कई बार वो लोग बोहोत सा टाइम waste कर   देते हे। वो चीज़े पढ़ा कर जो NCERT में पहले से ही मौजूद हे। 

निष्कर्ष - दोस्तों आज का जमाना इंटरनेट का जमाना हे। आपके एक सर्च पे हजारो लिंक खुल जाते हे। अगर  इस परीक्षा के बारे में आपको  थोड़ी बोहोत जानकारी हे तो  आप basic बुक्स जैसे की NCERT पढ़े इससे आपको बोहोत फायदा होगा।  बोहोत सारी किताबे टॉपर्स ने suggest की होती हे उन्हें पढ़े।  अगर आपको परीक्षा के बारे में कोई जानकारी नही हे तो आप "आप आईएएस कैसे बनेगे ये किताब पढ़ सकते हे "  जिसकी कीमत महज़  195 Rupees हे।  ये किताब अंग्रेजी में भी उपलब्ध हे। 

Aap IAS Kaise Banenge - Buy Now

How to become an IAS - Buy Now



मगर आपको ऐसा लगता हे की आप इस परीक्षा के बारे में ज्यादा नहीं जानते और आपको मार्गदर्शन की जरुरत हे। जिससे आपको आपकी राह मिलने में आसानी हो तो आप जरूर कोचिंग ज्वाइन कीजिये। मगर ध्यान रखे की एक अच्छी जगह से कोचिंग लीजिये नहीं तो आज कल कोचिंग का भी एक बिज़नेस बन चूका हे। उनको आपकी सफलता से कोई मतलब नहीं होता।

Saturday, July 21, 2018

How to become IAS at 21 some tips

  How to become IAS at 21 some tips


1) आप ये न सोचे की आप तो अभी बच्चे हे २-३ अटेम्प्ट दे के देख लेते हे - इस उम्र में  बोहोत से युवा  ये सोचते हे के वो तो अभी बच्चे हे। पहले एग्जाम देकर देखते हे के प्रिलिम्स का अनुभव कैसा होता हे ये देखते हे  नोट -
टाइमपास के लिए एग्जाम न दे। फर्स्ट एटेम्पट = लास्ट एटेम्पट बस इसी मानसिकता के साथ एग्जाम दे। 

२) अपना  कॉम्पिटिशन अपने आप से करे अपने दोस्तों के साथ नहीं - बोहोत से २०-२१ साल के aspirants होते हे। जो अपने दोस्तों के साथ कॉम्पिटिशन करते रहते हे।  तो आपका कॉम्पिटिशन सिर्फ आपके साथ होना चाहिए न की दुसरो के साथ जैसे अगर आप आज 5 घंटे पढ़ते हे तो कल आपको 6 घंटे की पढाई की तैयारी होनी चहिये। 

३) कंसिस्टेंट स्टडी करे  एक दिन में कितना पढ़ना हे और क्या पढ़ना हे ये सोच कर रखे - इस परीक्षा में कंसिस्टेंट स्टडी बोहोत मायने रखती हे।  आपको कंसिस्टेंट स्टडी करनी होगी जैसे आज आप 5 घंटे स्टडी करते हे तो हफ्ते के छह दिन तक आपको 5 घंटे या उससे ज्यादा की स्टडी करनी होगी। हफ्ते के  एक दिन आप आराम ले सकते ताकि आपका मंद फ्रेश हो  अगर आप एक दिन में 20 घंटे स्टडी करते हे और बाकि 6 दिन आराम करते हे तो ये तरीका सरासर गलत हे। 


४) सिलेबस को ध्यान से पढ़े - बोहोत से लोग यहाँ गलती करते हे सिलेबस पढ़ते नहीं हे। बस किताबे बिना सोचे समझे पढ़ते रहते हे। याद रहे सिलेबस आपको रटा होना चाहिए। 

५ ) किताबो का चयन - आपको सही किताबो का चयन करना होगा।  मार्केट में बोहोत सारी किताबे पढ़ी हुई हे। जिनमे काम की बाते कम और कचरा ज्यादा होता हे। किताबो का चयन बोहोत बारीकी से और सोच समाज कर करे। 

६ ) पिछले साल पूछे गए प्रश्नो का अच्छे से एनालिसिस करे - पिछले साल पूछे गए प्रश्नो का अच्छे से एनालिसिस करे इससे आपको परीक्षा के स्वरुप को जानने में मदद होगी। 

७ ) कोण से प्रश्न पूछे जा सकते हे उसे अंडरलाइन करे न की पूरी बुक को - कुछ  लोगों को बोहोत ही गन्दी आदत होती हे के वो पुरे  बुक को अंडरलाइन करते हे जो के एक गलत तरीका हे।  सिर्फ important पोइट्स को अंडरलाइन करे। बुक अंडरलाइन करने का एक ही उद्देश्य होता हे परीक्षा से पहले क्विक revision हो सके  अगर पूरी बुक अंडरलाइन होगी तो आपका बुक को अंडरलाइन करने का कोई फायदा ही नहीं रहेगा। 

८ ) एक प्रीलिम्स क्लियर होने के बाद ज्यादा हवा में न उड़े मैन एग्जाम पे फोकस करे - मैन्स एग्जाम पे फोकस करना बोहोत जरुरी हे। क्योंकि प्रीलिम्स के मार्क्स फाइनल लिस्ट के लिए काउंट नहीं किये जाते। 

९ ) मैन एग्जाम  का सिलेबस - मैन एग्जाम  का सिलेबस देखे और उसके अनुसार और अपने इंटरेस्ट के अनुसार ऑप्शनल पेपर सेलेक्ट करे -

१० ) इंटरव्यू में आनेस्टी के साथ उत्तर दे - इंटरव्यू में आनेस्टी के साथ उत्तर दे।  अगर उत्तर नहीं पता तो सॉरी बोल दे गलत उत्तर न दे। 

११ ) फेसबुक , वाट्सएप्प का इस्तेमाल कम करे  - इन सब चीजों में बोहोत सारा टाइम बरबाद  हो  जाता हे। इसलिए इन सब चीजों का कम इस्तेमाल करे। 

१२ ) मेहनत करे फल की  चिंता न करें - अपना 100 फीसदी दे फल की चिंता न करे। 


ज्यादा जानकारी के लिए आप अमृतेश औरंगाबादकर (IAS ) AIR-10 CSE-2011  द्वारा लिखित किताब  IAS@21 ये  बुक पढ़  सकते हे। - IAS@21


Aap IAS kaise banege book review

  Aap IAS kaise banege book


Aap IAS kaise banege 
posted by admin
7/june/18

दोस्तों हमारे देश में सरकारी नौकरी को कितनी अहमियत दी जाती हे ये सब आप सब जानते ही हे। लेकिन बोहोत से देश के युवाओ को ये पुछा जाये के आप बड़े होकर क्या बनना चाहते हे तो उत्तर आता हे डॉक्टर ,इंजीनियर या आईएएस। बोहोत से युवाओ को ये पता होता हे की डॉक्टर या इंजीनियर कैसे बनते हे लेकिन ये नहीं पता होता की आईएएस या आईपीएस कैसे बनते हे। कुछ लोगों को थोड़ी जानकारी होती हे लेकिन वो इस परीक्षा के बारीकियों के बारे में नहीं जान पाते। इस परीक्षा में सफल होने का एक ही रास्ता हे इस परीक्षा की सारी बारीकियों को अच्छे से समझना यू ही नहीं इस परीक्षा को मदर ऑफ़ ऑल एक्साम्स कहाँ जाता। 

आप आईएएस कैसे बनेंगे - बोहोत से स्टूडेंट्स ग्रामीण इलाके से होते हे तो उन्हें इस परीक्षा के बारे में सही जानकारी नहीं मिल पाती।  और सही जानकारी न मिलने के कारन उनको आईएएस या आईपीएस बनने में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता हे।  
वही बोहोत सारे लोग होते हे जिन्हे एग्जाम के बारे में पता होता हे लेकिन उनके मन में बोहोत सारे प्रश्न होते हे जैसे कोचिंग लगाना चाहिए या नहीं , newspaper कैसे पढ़े , आईएएस की तैयारी कैसे करे वगरे वगेरे ? 
कही बार उत्तर खोजने पर भी   नहीं मिलते तो ऐसे लोगों के लिए जो अभी नए हे और आईएएस या आईपीएस परीक्षा के बारे में जानना चाहते हे ताकि वो भी आगे जाकर आईएएस या आईपीएस बन सके तो उनके लिए विजय अग्रवाल की लिखी किताब एक वरदान साबित हो रही हे।  इस किताब में आईएएस या आईपीएस एस्पिरेंट्स की सारी confusion दूर करने की कोशिश लेखक द्वारा की गई हे।  ताकि आप एग्जाम की   बारीकियों को  अच्छे से समज सके। 
अगर आपके मन में भी आईएएस या आईपीएस की परीक्षा को लेकर बोहोत सारे प्रश्न हे तो ये किताब आपके लिए all in one साबित हो सकती हे।






अनुक्रमाणिका (आखिर क्या हे किताब में ) -

1) क्यो किया आईएएस बनने का फैसला
2) प्रतियोगी परीक्षा के चरित्र को जाने
3)  आखिर क्या ढूंढ़ता हे UPSC आपमें
4) परीक्षा सम्बन्धी कुछ धारणाओं की सच्चाई
5) परिक्सा में बैठने का रोडमैप
6) क्या कोचिंग ज्वाइन करना जरूरी हे
7)सिविल सर्विसेज की कुछ जरूरी बातें
8) ऑप्शनल पेपर का चयन
9)  आईएएस के पढाई का तरीका
10) अख़बारों से कैसे निपटे
11) प्रारंभिक परीक्षा - सामान्य अध्ययन की तैयारी
12) प्रारंभिक परीक्षा- CSAT की तैयारी
13) प्रारंभिक परीक्षा का प्रश्न पत्र हल करने की विधि
14) संबसे बड़ी परीक्षा - मुख्य परीक्षा
15) निबंध को हलके में न ले
16) अनिवार्य अंग्रेजी में क्वालीफाई करे
17) हिंदी (अनिवार्य) का पेपर
18) प्रभावशाली उत्तर लिखने की तकनीक
19) इंटरव्यू बोर्ड का सामना
20) आईएएस परीक्षा के तैयारी के फायदे

निष्कर्ष -  अगर आपके मन में भी आईएएस या आईपीएस के बोहोत से सवाल हे तो ये किताब आपके लिए चलती फिरती कोचिंग साबित हो  सकती हे। 

कैसे प्राप्त करे  - आप इस किताब को को अमेजॉन से directly प्राप्त कर  सकते हे। ये किताब हिंदी और अंग्रेजी  दोनों भाषाओ में available हे।

आप आईएएस कैसे बनेंगे -    Buy Hindi Book Online

How to become an IAS  -  Buy English Book Online







Difference between UPSC and State PCS

Difference between UPSC and State PCS



Difference between UPSC and State PCS
posted by admin
13/june/18

दोस्तों जैसा की हम सब जानते हे की भारत  में सरकारी नौकरी को कितनी अहमियत दी जाती हे। 
और जिसने ये हासिल कर ली उसकी सोसाइटी बोहोत इज़्ज़त करती हे चाहे वो व्यक्ति बैंक में क्लर्क ही क्योँ न हो। और प्राइवेट सेक्टर की की तुलना  में  स्टार्टिंग सैलरी गवर्नमेंट सेक्टर की ज्यादा होती हे और अच्छी जॉब सिक्योरिटी होने के कारन आज के युवा सरकारी नौकरी की तरफ आकर्षित होते जा रहे हे। 
दोस्तों हम जानते हे के एक पुलिस कांस्टेबल भी आम जनता के नाक में दम कर सकता हे तो सोचिये एक आईएएस और आईपीएस अफसर के पास कितनी पावर होती होगी। 
 एक आईएएस अफसर अपने सही निर्णय लेने के कौशल से पूरे समाज में परिवर्तन ला सकता हे। 
 वही एक आईपीएस अफसर समाज में कानून व्यवस्था ठीक करने में मदत करता हे। 
तो दोस्तों कॉम्पिटिटिव एग्जाम की तैयारी करते वक्त आपके दिमाग में ये बात तो आई होगी की आखिर संघ लोकसेवा आयोग (UPSC ) और राज्य लोकसेवा आयोग (PCS) में आखिर क्या अंतर हे। तो आइये जानते हे की इन दो परीक्षाओ  आखिर क्या अंतर हे।




१) परीक्षा  UPSC की परीक्षा संघ लोग सेवा आयोग द्वारा ली जाती हे वहीँ राज्य लोकसेवा आयोग की परीक्षा राज्य लोक सेवा आयोग द्वारा ली जाती हे। 
२) परीक्षा का स्वरुप - UPSC की परीक्षा 3 स्तर  में होती हे पूर्व , मुख्य और इंटरव्यू  PCS की भी परीक्षा ३ स्तर  में होती हे पूर्व , मुख्य और इंटरव्यू लेकिन दोनों में अंतर ये हे के upsc conceptual प्रश्न ज्यादा पूछता हे वही PCS factual. यानि की आप को PCS पास करने के लिए रट्टा मरना पढ़ सकता हे।  उदहारण के तौर पर देखा जाये तो अगर पानीपत की लड़ाई के ऊपर प्रश्न हो तो आपको आपका राज्य लोक सेवा(PCS ) आयोग ये पूछ सकता हे की पानीपत की पहली लड़ाई किनके बीच हुई या पहली लड़ाई की तारीख क्या थी लेकिन UPSC आपसे पूछेगा की तीनो लड़ाईया पानीपत में ही क्यों हुई। अगर आपकी concept क्लियर हे  तो ही आप इस प्रश्न का जवाब दे पाएंगे। 
३) pcs के बाद कलेक्टर - अगर कोई व्यक्ति UPSC पास करता हे तो वो SDM पद से शुरवात करता हे और 5  से 7 साल में जिला  कलेक्टर बन जाता हे   अपने सर्विस के अंत तक वह  कैबिनेट सेक्रेटरी पद  तक पहुँच सकता हे वही राज्य लोक सेवा आयोग के अधिकारी को 15 से 20 साल लग जाते हे जिला कलेक्टर बनने में और कहीं बार वो उससे पहले हे रिटायर हो जाते हे। 
४)  प्रमोशन- UPSC परीक्षा पास कर बने अफसरों का प्रमोशन बोहोत जल्दी हो जाता हे वही PCS अफसरों का प्रोमोशन में देरी हो सकती हे ये बोहोत ही धीमी गति से होता हे। 
५) नियुक्ति -आईएएस अफसरों का नियुक्ति  देश के राष्ट्रपति दवारा होती  हे वही pcs अफसरों की  राज्य के राज्यपाल द्वारा नियुक्ति होती  हे।

६) टर्मिनेशन - केवल union गवर्नमेंट ही आईएएस अफसर को   टर्मिनेट  कर सकती हे।
७) लाभ - आईएएस अफसर को PCS अफसर से ज्यादा पर्क्स और  बेनिफिट्स मिलते हे।
८)   ट्रांसफर -एक upsc चयनित आईएएस अफसर का ट्रांसफर आल इंडिया में कहीं पर भी हो सकता हे वही pcs अफसर का ट्रांसफर सिर्फ उसी राज्य में होता हे।



निष्कर्ष आईएएस अफसर और pcs अफसर दोनों के ही काम प्रशासन से सम्बंधित हे।  अगर आप एक अच्छी सेवा देना चाहते हे और एक अच्छे अधिकारी होना चाहते हे तो आप आईएएस या pcs अफसर बन कर लोगों को सेवाएं दे सकते हे।

Dont ignore other competitive exams

  Dont ignore other competitive exams 


दोस्तों बोहोत दिनों से मन में एक बात थी तो आज टाइम मिला हे तो आपके साथ शेयर कर रहा हूँ। 
दोस्तों आज कल के युवा डायरेक्ट UPSC एग्जाम देकर आईएएस या आईपीएस बनना चाहते हे इसके सामने हमें  SSC  , या State PSC , या State PSC के ग्रुप दो के पद छोटे लगने लग गए हे।  कई लोग तो  ऐसे हे जो लगातार 3 - 4 सालो से UPSC की परीक्षा दिए जा रहे हे फिर भी कोई आउटपुट नहीं मिल रहा।







दोस्तों एक ही एग्जाम देना गलत बात नहीं हे।  लेकिन कॉम्पिटिशन भी तो देखिये कितना हे।  आज आईएएस की एक सीट के लिए लगभग 5 लाख लोग UPSC की प्रीलिम्स एग्जाम दे रहे हे। बोहोत से aspirants तो ऐसे हे की जिनकी उम्र 25 वर्ष से ज्यादा हो चुकी हे और उन्हें अभी तक कोई भी जॉब नहीं मिली हे। वो अभी भी अपने पापा की पॉकेट मनी पे जी रहे हे। तो दोस्तों आप एक ही एग्जाम के पीछे 4 -5 साल बर्बाद कर दोगे  तो कैसे चलेगा। UPSC की इस  परीक्षा में  सक्सेस  रेट कितना होता हे ये आप मुझसे अच्छी तरह से जानते हे।
लेकिन दोस्तों में आपसे ये नहीं कह रहा के आप UPSC एक्साम्स मत दीजिये।  UPSC एक्साम्स जरूर दीजिये लेकिन उसके साथ -साथ State PSC के एक्साम्स भी दीजिये।  State PSC में जो ग्रुप 2  या 3 के पदों पर जो   भर्ती होती हे उसकी भी एग्जाम दीजिये। और जो कॉमन बात देखने में आती हे वो ये हे के जो लोग UPSC या State PSC की तैयारी कर रहे हे वो अक्सर State PSC की ग्रुप 2 की परीक्षा को इग्नोर करते रहते रहते हे जबकि ग्रुप 2 की परीक्षा में भी आप 25000 से 35000 के बीच आसानी से सैलरी पा सकते हे।

तो दोस्तों मेरा आपसे यही निवेदन हे के आप UPSC की एग्जाम जरूर दे लेकिन उसके साथ बाकि के भी एक्साम्स दे।  अगर आप State PSC की भी एग्जाम क्लियर कर लेते हे तो आपकी पोस्टिंग आपके स्टेट में होगी और अपने लोगों के बीच में रहकर काम करने  का मजा ही कुछ और होता हे। अगर आप कोई भी एक गवर्नमेंट की एग्जाम क्लियर कर गए तो दोस्तों देखना आपका कॉन्फिडेंस कितना बढ़ता हे और बाद में आप कोई भी एग्जाम क्लियर कर सकोगे। और आप  जानते ही हे  की  govt servant को  सोसाइटी कितनी  इज़्ज़त देती हे चाहे वो ग्रुप 1 का हो या 3 का। 


तो अंत में इतना ही कहना चाहूंगा की कोई काम छोटा नहीं होता और काम से बड़ा कोई धर्म  नहीं होता। 

आज आप स्टेट PSC पास  होंगे तो कल UPSC  पास होंगे तो एक दिन जरूर  आईएएस बन जाओगे । 

Perks and Benefits enjoyed by IAS Officers

Perks and Benefits enjoyed by IAS Officers


दोस्तों  बोहोत सारे लोग ये जानने के लिए काफी उत्सुक रहते हे की आईएएस अधिकारी को क्या-क्या फैसिलिटीज मिलती हे। तो दोस्तों देखते हे के एक आईएएस अधिकारी को क्या क्या फैसिलिटीज प्राप्त होती हे। 

१) बंगला - एक आईएएस अधिकारी को राजा महाराजाओ जैसा एक  बड़ा बंगला मिलता हे। इस बंगले में   आधुनिक सुख सुविधाओं की सारी चीजे उपलबध होती हे। इस बंगले में चारो तरफ हरियाली भरे गार्डन होते हे। 

२) गाडी - आपको एक गाडी मिलती हे।  जिसको आपको ऑफिस के कामो के लिए यूज़ करना होता हे। लेकिन अक्सर देखा जाता हे की कभी कभी आईएएस अधिकारी सरकारी गाडी का यूज़ पर्सनल कामो के  लिए भी करते हे।
३) फ्री इलेक्ट्रिसिटी - दोस्तों आप सोच सकते हे के अगर आप एक बड़े से बंगले में रहते हो तो आपका लाइट बिल दस से लेकर बारा हज़ार या उससे ज्यादा भी आ सकता हे लेकिन आईएएस अधिकारी को अपने बड़े से बंगले के लिए कोई बिल नहीं चुकाना पड़ता।




४) जॉब सिक्योरिटी - आईएएस अधिकारीयों को काफी अच्छी जॉब सिक्योरिटी मिलती हे।  एक आईएएस अधिकारी को टर्मिनेट करना बोहोत ही मुश्किल काम हे।




५) स्टडी लीव - आईएएस अफसर दो से चार साल की  स्टडी लीव के लिए foreign यूनिवर्सिटी में अप्लाई कर सकते हे। इन सब चीजों का सारा खर्चा सरकार उठाती हे। 

६) सिक्योरिटी - एक आईएएस अधिकारी को अच्छी खासी सिक्योरिटी उपलब्ध होती हे। आईएएस अधिकारी और उनके परिवार की सुरक्षा के लिए सिक्योरिटी गार्ड्स उप्लब्ध कराये जाते हे। 

७) पावर - एक ईमानदार आईएएस अधिकारी के पास इतनी पावर होती हे के वो आम लोगों का जीवन बदल सकती हे।  इतनी  पावर आपको ऑक्सफ़ोर्ड या कैंब्रिज यूनिवर्सिटी से ग्रेजुएशन पूरी करने  के बाद  भी नहीं मिलेगी। 

८) इज़्ज़त - एक आईएएस अधिकारी की सोसाइटी में बोहोत इज़्ज़त होती हे।  इतनी इज़्ज़त  किसी प्राइवेट सेक्टर में नौकरी करने वाले को नहीं मिलती भले ही उसकी  सैलरी लाखों में ही क्योँ न हो।

इसके आलावा भी एक आईएएस अधिकारी को बोहोत सारी फैसिलिटीज प्राप्त होती हे।  जो एक किसी कंपनी के प्राइवेट employee को कभी नहीं मिल सकती। 

एक आईएएस अधिकारी ऐसा अधिकारी होता हे जो अपनी समझदारी से पूरे समाज का चेहरा बदल सकता हे। अगर आप भी आईएएस अधिकारी बनना चाहते हे तो उसकी शरुवात आज से नहीं बल्कि  अभी से कीजिये।

अगर आप आईएएस परीक्षा की शुरुवात करना चाहते हे तो ये कुछ किताबे उपयोगी साबित होंगी

१) आप आईएएस कैसे बनेंगे हिंदी माध्यम के विद्यार्थियों के लिए  - Buy Now
२) How to become an IAS for English medium Students - Buy Now
३) आईएएस पिछले २५ वर्ष के प्रश्न - Buy Now
४) Last 25 years Previous year question paper - Buy Now




Privacy Policy

This Privacy Policy governs the manner in which https://howtobecomeanias.blogspot.com/  collects, uses, maintains and discloses information collected from users (each, a User) of the https://howtobecomeanias.blogspot.com/  website (Site). This privacy policy applies to the Site, all products and services offered by  https://howtobecomeanias.blogspot.com/
Personal Identification Information
We may collect personal identification information from Users in a variety of ways, including, but not limited to, when Users visit our site, subscribe to the newsletter, and in connection with other activities, services, features or resources we make available on our Site. Users may be asked for, as appropriate, name, email address. Users may, however, visit our Site anonymously. We will collect personal identification information from Users only if they voluntarily submit such information to us. Users can always refuse to supply personally identification information, except that it may prevent them from engaging in certain Site related activities.
Non-personal Identification Information
We may collect non-personal identification information about Users whenever they interact with our Site. The non-personal identification information may include the browser name, the type of computer and technical information about Users means of connection to our Site, such as the operating system and the Internet service providers utilized and other similar information.
Web Browser Cookies
Our Site may use “cookies” to enhance User experience. User’s web browser places cookies on their hard drive for record-keeping purposes and sometimes to track information about them. A user may choose to set their web browser to refuse cookies or to alert you when cookies are being sent. If they do so, note that some parts of the Site may not function properly.
How We Use Collected Information?
https://howtobecomeanias.blogspot.com/ collects and uses Users personal information for the following purposes:
– To improve our Site
We continuously strive to improve our website offerings based on the information and feedback we receive from you.
– To improve customer service
Your information helps us to more effectively respond to your customer service requests and support needs.
How We Protect Your Information?
We adopt appropriate data collection, storage and processing practices and security measures to protect against unauthorized access, alteration, disclosure or destruction of your personal information, username, password, transaction information and data stored on our Site.
Sensitive and private data exchange between the Site and its Users happens over an SSL secured communication channel and is encrypted and protected with digital signatures. Our Site is also in compliance with PCI vulnerability standards in order to create as secure of an environment as possible for Users.
Sharing Your Personal Information
We do not sell, trade, or rent Users personal identification information to others. We may share generic aggregated demographic information not linked to any personal identification information regarding visitors and users with our business partners, trusted affiliates and advertisers for the purposes outlined above.
Compliance With Children’s Online Privacy Protection Act
Protecting the privacy of the very young is especially important. For that reason, we never collect or maintain information at our Site from those we actually know are under 13, and no part of our website is structured to attract anyone under 13.
Changes To This Privacy Policy
https://howtobecomeanias.blogspot.com/has the discretion to update this privacy policy at any time. When we do, we will post a notification on the main page of our Site. We encourage Users to frequently check this page for any changes to stay informed about how we are helping to protect the personal information we collect. You acknowledge and agree that it is your responsibility to review this privacy policy periodically and become aware of modifications.
Your Acceptance Of These Terms
By using this Site, you signify your acceptance of this policy and terms of service. If you do not agree to this policy, please do not use our Site. Your continued use of the Site following the posting of changes to this policy will be deemed your acceptance of those changes.
Your Consent
By using our site, you consent to our privacy policy.
Contacting Us
If you have any questions regarding this privacy policy, the practices of this website or your dealings with this website, you can contact us .at https://www.facebook.com/IasipsPrelimsQuestion/
https://howtobecomeanias.blogspot.com/

India

Disclaimer

Disclaimer for https://howtobecomeanias.blogspot.com/

If you require any more information or have any questions about our site’s disclaimer, please feel free to contact us by email at the
https://www.facebook.com/IasipsPrelimsQuestion/

Disclaimers for https://howtobecomeanias.blogspot.com/

All the information on this website is published in good faith and for general information purpose only. https://howtobecomeanias.blogspot.com/ does not make any warranties about the completeness, reliability and accuracy of this information. Any action you take the information you find on this website https://howtobecomeanias.blogspot.com/, is strictly at your own risk. https://howtobecomeanias.blogspot.com/ will not be liable for any losses and/or damages in connection with the use of our website.
From our website, you can visit other websites by following hyperlinks to such external sites. While we strive to provide only quality links to useful and ethical websites, we have no control over the content and nature of these sites. These links to other websites do not imply a recommendation for all the content found on these sites. Site owners and content may change without notice and may occur before we have the opportunity to remove a link which may have gone ‘bad’.
Please be also aware that when you leave our website, other sites may have different privacy policies and terms which are beyond our control. Please be sure to check the Privacy Policies of these sites as well as their “Terms of Service” before engaging in any business or uploading any information.

Consent

By using our website, you hereby consent to our disclaimer and agree to its terms.

Update

This site disclaimer was last updated on:  22 July 2018. Should we update, amend or make any changes to this document, those changes will be prominently posted here.

Contact Us

https://howtobecomeanias.blogspot.com/ is one of the largest online portal in India for Latest Trends, to connect with the World.  In order to improve this platform day by day, we are trying our best to raise the voice of youths to apply new ideas at https://howtobecomeanias.blogspot.com/

Communication is always a better way to connect & we are always here to listen to you continuously. And we are trying our best to make it as easy as possible for our readers to connect with us.
For any assistance, Suggestions & any query related to the content at https://howtobecomeanias.blogspot.com/, you can directly contact us at our:
Facebook ID:- https://www.facebook.com/IasipsPrelimsQuestion/

About Us

About Us

https://howtobecomeanias.blogspot.com/, is designed for the IAS/IPS aspirants https://howtobecomeanias.blogspot.com/ tells about more information about the Civil Services Examination our aim is to provide the good content that’s useful and informative for the readers There are most of the students in india who wants to clear civil services exam but due to less amout of information in hindi they dont clear it , we want to provide content in hindi so that hindi medium  IAS/IPS aspirants get some knowledge so we want to help them by providing latest information about civil services exams in hindi.