Saturday, August 3, 2019

ias prelims 2019 question paper

                    ias prelims 2019 question paper


दोस्तों अगर आप आईएएस या आईपीएस की परीक्षा जिसे आम भाषा में सिविल सर्विसेज एग्जाम कहा जाता हे। अगर आप इस परीक्षा को पास करना चाहते हे तो आपको यह पता होना चाहिए की UPSC कोन से प्रश्न किस तरीके से पूछता हे। अगर आपको यह पता चल जाये की upsc का mindset क्या हे।  तो आप ये एग्जाम आराम से एक या दो अटेम्ट में क्लियर कर सकते हे। 
बोहोत से aspirants होते हे जो बगैर UPSC के पिछले साल के पेपर्स देखे बिना स्टडी करते हे और अपना बोहोत सा समय इस परीक्षा को दे देते हे। 


आज हम यहाँ UPSC 2019 प्रीलिम्स के पेपर को देखेंगे और साथ में ये जानने की कोशिस करेंगे की upsc ने किन किन विषयो पर कितने QUESTION पूछे हे।



आप को ये बता दे की upsc की प्रीलिम्स एग्जाम २ जून को पुरे भारत में UPSC द्वारा कंडक्ट की गई थी। 
इस परीक्षा में UPSC ने History और Art and Culture से 19 प्रश्न पूछे थे।  Geography और Environment से 27 प्रश्न पूछे थे।  Polity और Governance से 12 प्रश्न पूछे थे।  Economy से 15 प्रश्न पूछे थे।  Science और Technology से 17 प्रश्न पूछे थे।  International Relation से 3 प्रश्न और Current Affairs से 7 प्रशन पूछे गए थे। Overall देखा जाये तो सिविल सेवा 2019 का पेपर न तो ज्यादा आसान था और न ही ज्यादा मुश्किल।  इस पेपर को moderate पेपर कहाँ जा सकता हे।  
आपको यह बता दे की सिविल सेवा  प्रीलिम्स में दो पेपर्स होते हे। 
 १) जिसे पेपर १ या जनरल जनरल स्टडीज कहते हे 
२) CSAT

Civil Services Exam 2019

General Studies Paper 1 - Click Here to download


General Studies Paper 2-  Click here to download



आप इन पेपर्स को UPSC की official वेबसाइट से भी  डाउनलोड कर सकते हे। या आप गूगल पे  upsc previous year question paper सर्च कर के भी इन्हे प्राप्त कर सकते हे। 


https://www.amazon.in/gp/product/9389187389/ref=as_li_qf_asin_il_tl?ie=UTF8&tag=suraj06e-21&creative=24630&linkCode=as2&creativeASIN=9389187389&linkId=9c76abfabf21a3ba2ed0046fa9184c56

Friday, August 2, 2019

Must Read Books for IAS Beginners

                  Must Read Books for IAS Beginners

दोस्तों बोहोत से आईएएस aspirants के मैसेज आते रहते हे के अभी हम क्लास 11th में हे या 12th में हे तो आईएएस की तैयारी कैसे करे।  या कोन सी किताबे पढ़े जिससे हम इस परीक्षा की शुरुवात कर सके। इस आर्टिकल में हम देखेंगे की हमें आईएएस परीक्षा की शुरवात कोण सी किताबे पढ़ के करनी चाहिए। 

१) NCERT - दोस्तों  अगर आप अभी नए हे और आगे चल कर आईएएस की परीक्षा देना चाहते हे तो आपको NCERT की किताबे पढ़नी ही पड़ेंगी आप NCERT की कक्षा 6th से लेकर 12th तक की किताबे अच्छे से पढ़ ले इससे आपका base पक्का हो जायेगा और जब आप आईएएस परीक्षा की ADVANCE बुक पढ़ेंगे तो आपको CONCEPT जल्दी समझ में आ जायेंगे। 

आप 6th से लेकर 12th तक की तक की NCERT यहाँ से डाउनलोड कर सकते हे Download NCERT Books


२) Syllabus - दोस्तों आप कोई भी परीक्षा दो आप उसमे तभी सफल हो सकते हे जब आपको उसका सिलेबस अच्छे से मालूम हो आपको आईएएस सिलेबस का deep analysis करना होगा। और उसे अच्छे से समझना होगा। 

आप आईएएस का सिलेबस यहाँ से खरीद सकते हे या UPSC की ऑफिशल वेबसाइट से डाउनलोड कर सकते हे।

UPSC SYLLABUS ENGLISHBuy now

UPSC SYLLABUS HINDI Buy Now

UPSC OFFICIAL WEBSITEUPSC Official Website




३) आईएएस PREVIOUS YEAR QUESTION PAPERS - दोस्तों अगर आप आईएएस परीक्षा पास करना चाहते हे तो आपको यह पता होना चाहिए की UPSC कोण से प्रशन किस तरीके से पूछता हे। अगर आपको यह पता चल जाये की UPSC किस तरीके के प्रश्न पूछता हे तो आप आराम से १ या २ ATTEMPT में यह परीक्षा पास कर सकते हे। क्योंकि बोहोत से ASPIRANTS बगैर UPSC  पिछले वर्षो के QUESTION पेपर देखे बिना स्टडी करते हे और बोहोत सारा समय इस परीक्षा में बर्बाद कर देते हे। आप पिछले ६ सालो के PREVIOUS YEAR पेपर देख कर ये पता लगा सकते हे के UPSC किस तरीके के QUESTION पूछता हे।
इसके लिए आप दिशा पब्लिकेशन की बुक देख सकते हे ये बुक हिंदी और अंग्रेजी दोनों माध्यम में उपलब्ध हे।

Last 25 years Previous year Question PaperBuy Now

 आईएएस पिछले २५ वर्ष के प्रश्नBuy Now

४) आईएएस Guidance बुक - बोहोत से एस्पिरेंट्स के दिमाग में बोहोत से क्वेश्चन होते हे जैसे क्या में आईएएस बन पाउँगा ? कोचिंग लगानी चाहिए या नहीं ? ऑप्शनल पेपर कैसे सेलेक्ट करे ? आईएएस के लिए कितनी स्टडी करे ? आईएएस इंटरव्यू कैसे दे वगेरा वगेरा। ........ वो aspirants ये गाइडेंस बुक खरीद सकते हे ये बुक हिंदी और अंग्रेजी दोनों माध्यम में उपलब्ध हे

आप आईएएस कैसे बनेंगे - Buy Now

How to become an IAS Buy Now